श्रावण अष्टमी मेले के लिए आपदा प्रबंधन कार्य योजना तैयार करें अधिकारी: आबिद हुसैन सादिक

श्री नयना देवी मन्दिर में 17 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक आयोजित होने वाले श्रावण अष्टमी नवरात्रे मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अधिकारी विस्तृत आपदा प्रवधन कार्य योजना तैयार कर जल्द प्रस्तुत करें। उपायुक्त की अध्यक्षता में आज बचत भवन में मेले के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने यह निर्देश जारी किये।
उपायुक्त ने कहा कि मेले के दौरान अलग अलग व्यवस्थाओं के प्रबधन व सुचारू क्रियान्वय को मध्य नजर रखते हुए यह कार्य योजना तैयार की जानी आवश्यक है। अतिरिक्त उपायुक्त की देखरेख में सम्बन्ध विभाग व स्थानीय निवासी मिलकर इस कार्य योजना को अमलीजामा पहनाए। उन्होने बताया कि मेले के दौरान क्षेत्र को नौ सैक्टरों में विभक्त कर 18 सैक्टर अधिकारी विभिन्न व्यवस्थाओं पर नजर रखेगें।
उन्होंने कहा कि यातायात व श्राद्धालुओं के आवागमन को सुचारू बनाए रखने के लिए पार्किंग स्थलों की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। टैक्सीयेां के माध्यम से श्रद्धालु दर्शार्नाथ मन्दिर पहंुच सकेगें। उन्होने कहा कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन व व्यवस्था को सही बनाए रखने के लिए पुलिस व स्थानीय प्रसाशन मार्गदर्शन बूथ की स्थापना करेगें। इस दौरान आवश्यक व खाद्य वस्तुओं की गुणवता व जांच के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दिशानिर्देश दिये।
मेले के दौरान लोगों को स्वस्थ सुविधाओं की उपलब्धता के उदेश्य से विभिन्न जगह पर चिकित्सा सुविधा बूथ स्थापित किये जाएगें जिसमें चिकित्सक, दवाईयां व प्राथमिक चिकित्सा उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। मेले के दौरान स्वच्छता बनी रहे तथा लोगों को शौचालय व प्रसाधन व्यवस्था की शुलभ उपलब्धता के उदेश्य से वैकल्पिक शौचालयों की स्थापना की जाएगी।
उन्होने नगर परिषद के अधिकारी को इस सम्बन्ध में सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर सेवा सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान कुडे कचरे के निपटारन के लिए भी उन्होने नगर परिषद अधिकारी को व्यवस्था करने के निर्देश दिये। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को पीने के  पानी की उपलब्धता के लिए जल शक्ति विभाग द्वारा समुचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होने अधिकारियों को इस सम्बन्ध में क्षेत्र का दौरा कर स्थलों की जांच व चिन्हित करने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि लंगर लगाने वाले श्रद्धालु उचित जगह पर लंगर लगाए जिसके लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेना आवश्यक है। पानी की छबील लगाने वाले श्रद्धालु आवश्य सुनिश्चित करें कि इसके माध्यम से किसी प्रकार का जाम, भीड़ अथवा अव्यवस्था न उत्पन हो।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डा निधि पटेल, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेन गोकुलचन्द्रन, उपमण्डलाधिकारी श्री नयना देवी धर्मपाल, तहसीलदार विपिन ठाकुर व विभिन्न विभागों के अधिकारी व मन्दिर न्यास समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *