नोडल क्लब के लिए अब 10 जुलाई तक करें आवेदन

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रमा शर्मा  ने जानकारी देते हुए  बताया कि   वर्ष 2023 से 2025 तक नोडल क्लब योजना के लिए  जिला सिरमौर  के नाहन ,पांवटा, शिलाई, संगड़ाह, पच्छाद तथा राजगढ़ विकास खण्डों के लिए नोडल क्लबों का गठन किया जाना है, जिनका कार्यकाल 31 जुलाई, 2026 तक रहेगा।
उन्होंने बताया कि  इच्छुक युवा क्लब / मंडल अपने आवेदन के साथ क्लब के पंजीकरण प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति,  तथा  क्लब  द्वारा पिछले तीन वर्षों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु जारी किए गए समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियां तथा अपनी रिपोर्ट अपने मोबाईल नम्बरों सहित   जिला युवासेवा एवं खेल अधिकारी, चम्बा मैदान खेल परिसर, नाहन के कार्यालय में बढ़ाई गई तिथि 10 जुलाई, 2023 तक जमा करवाऐं।
चयन में आवेदक युवा क्लबों / मण्डलों की युवासेवा एवं खेल विभाग की गतिविधियों में प्रतिभागिता तथा सक्रियता को प्राथमिकता दी जाएगी। एक विकास खंड से एक युवा मण्डल का चयन किया जाएगा, जिसे दो वर्ष की अवधि के लिए सम्बन्धित विकास खण्ड का नोडल क्लब चयनित किया जाएगा।
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *