Bilaspur:मानसून की तैयारियों के लिए आयोजित विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक आयोजित

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण आबिद हुसैन सादिक ने बुधवार को मानसून की तैयारियों के लिए आयोजित विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की ।
उपायुक्त  ने मानसून सीजन को देखते हुए जिले की सभी सड़कों, पेयजल योजनाओं, स्वास्थ्य संस्थानों, विद्युत आपूर्ति, परिवहन आदि जरूरी जन सेवाओं को क्रियाशील और दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया की जिला में सभी एस डी एम कार्यालयों में आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए  । इन में लोग आपदा की सूचना 24 घंटे रिपोर्ट कर सकते है। सभी विभाग अपने-अपने विभाग के आपदा प्रबंधन योजना  तैयार करें  तथा अपने कार्यालय नोडल ऑफिसर नियुक्त करें जो  प्रतिदिन आपदा प्रबंधन कार्यालय में नुकसान की रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने प्रतिदिन नुकसान रिपोर्ट भेजने के लिए संबंधित एसडीएम और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को बरसात के दिनों में होने वाले जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने के साथ जीवन रक्षक दवाइयों का समुचित भंडारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सभी अस्पतालों में मुहैया करवाने के लिए कहा। डेंगू की रोकथाम के लिए  निचित स्थानों पर फॉगिंग करने निर्देश दिए ।
उन्होंने जलशक्ति विभाग को पेयजल भंडारण टैंकों की साफ-सफाई के निर्देश दिए।  उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद को निकासी नालियों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें ताकि बरसात के समय पानी की निकासी बनी रहे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिला में निश्चित भूस्खलन स्थानों  से समय-समय पर मलबा उठाने के निर्देश दिए
इस मौके पर जिला राजस्व अधिकारी  देवी राम , एस डी एम  सदर अभिषेक गर्ग , ए सी एफ   प्रदीप चैहान,  अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण जीत सिंह ठाकुर ,अधीक्षण अभियंता विद्युत पंकज शर्मा के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *