हिमाचल के महाविद्यालयों में 30 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला के द्वारा यूजी में प्रवेश लेने के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गए है, यह नम्बर अलग अलग महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की सहायता के लिए है अलग अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है , जिन पर संपर्क करके यूजी प्रवेश से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
शिमला जिला की जिला सयोंजक दुशाला जी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों के हित में काम करने वाला विश्व का सबसे बडा छात्र संगठन है। जो छात्रों के हितों के लिय हमेशा अग्रिम पंक्ति पर रहता है। इसी क्रम में छात्रों महाविद्यालय में प्रवेश लेने की बेहतर सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। उन्होंने कहा है कि महाविद्यालय में नए सत्र में प्रवेश ले रहे विद्यार्थी कभी भी संपर्क कर सकते है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिला की सभी इकाइयों के कार्यकर्ता विद्यार्थियों की पूर्ण रूप से हर संभव सहायता करेंगे। महाविद्यालय में प्रवेश के दौरान विद्यार्थियों को कई प्रकार की समस्याएं झेलनी पड़ती है जिन समस्याओं का निपटारा करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आपकी मदद के लिए हमेशा उपलब्ध रहते है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन है जो छात्रों की न्याय उचित मांगों को प्रशासन व नीति निर्धारकों तक ले जाता है तथा उन्हें सुलझाने में भी सहायता करता है।