भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को लिखा पत्र। अविनाश राय खन्ना ने अपने पत्र में लिखा कि “मै आपकी जानकारी में लाना चाहता हु कि जिला-नादौन, हमीरपुर हिमाचल प्रदेश में श्री ध्यानू भगत जी का मंदिर स्थित है। श्री ध्यानू भगत जी जोकि माता बालासुंदरी देवी के प्रबल भक्त थे। ऐसा कहा जाता है कि भक्त ध्यानु भगत ने माता बालासुंदरी देवी जी को अपना सिर अर्पित कर दिया था। जब माता बालासुंदरी देवी जी ने उनके हाथों से भोजन प्रसाद लेने और उनकी कई प्रार्थनाओं को स्वीकार नहीं किया था। उनके इस बलिदान से प्रशन्न होकर माता ने आदेश दिया की उनके दर्शन करने से पहले ध्यानु भगत को प्रणाम करें, उसके पश्चात मेरे दर्शन होंगे। श्री ध्यानु भगत जी के मंदिर की बहुत ही मान्यता है। यहाँ पर हमेशा श्रद्धालुओं का शैलाब उमड़ा रहता है। लेकिन इस मंदिर की हालत बहुत ही खराब है।
अतः आपसे निवेदन है कि इस मंदिर की विशेषता और मान्यता को देखते हुए पुनःनिर्माण कराने की कृपा करे।