Bilaspur:समाज का अभिन्न अंग हैं एकल नारियां- निधि पटेल

एकल नारी समाज का अभिन्न अंग हैं और एकल नारियांे तक प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पंहुचे और उनकी समस्यााओं का समाधान हो यह सभी विभागों का संयुक्त दायित्व है यह विचार अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर डॉ. निधि पटेल ने आज एकल नारीयों की समस्यााओं को सुलझाने के लिए समाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग द्वारा उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आयोजित कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए दिये।
डॉ. निधि पटेल ने एकल नारियों से आहवान किया कि वे पंचायतों मे होने वाली ग्राम सभाओं में आवश्यक रूप से भाग लें तथा वहा पर सभी प्रकार की योजनाओं के संदर्भ में जानकारियों समय-समय पर प्राप्त करें और पंचायत प्रतिनिधियों से उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहयोग लें। उन्होंने कहा कि एकल नारियां अपने क्षेत्र की आगंनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता के सम्पर्क में भी रहें उनसे भी विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं।
बैठक में सभी सदस्यों द्वारा एकल नारी की परिभाषा को पुनः परिभाषित करने का आग्रह किया ताकि जिन महिलाओं को पति द्वारा किसी कारण से छोड़ दिया है और उनके केस न्यायलय में विचाराधीन है उन्हे भी योजनाओं का लाभ मिल सके, इस विषय पर विभाग के अधिकारियों ने मसौदा तैयार कर सरकार को भेजने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान एकल नारियों की सुरक्षा, सहायता, रोजगार के संदर्भ में योजनाओं से संबधित विडियों के माध्यम से जानकारियां प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान जिला कल्याण अधिकारी द्वारा  बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, अनुवर्ती कार्यक्रम योजना, वर्किंग वुमन हॉस्टल योजना, स्टेप योजना, नारी शक्ति पुरुस्कार योजना, महिला शक्ति केंद्र, निर्भया योजना, महिला ई हाट योजना, सहित महिलाओं से संबधित सभी योजनाओं की पूर्ण रूप से जानकारी प्रदान की।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने जननी सुरक्षा बीमा योजना प्लस, जननी सुरक्षा बीमा योजना, इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना, सहारा योजना, अटल आशीर्वाद योजना, हिमकेयर योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
लीड बैंक के अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, स्टैंड उप इंडिया योजना के बारे जानकारी प्रदान की।
डाक विभाग के प्रतिनिधि द्वारा महिला सम्मान सेविंग योजना के अतिरिक्त पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस योजना के बारे में जानकारी दी। महिला थाना के प्रतिनिधियों ने भी एकल नारियों को पुलिस द्वारा प्रदान की जानी वाली सुविधाओं के बारे में बताया। सभी अधिकारियों ने एकल नारियों से आग्रह किया कि विभिन्न जानकारियों को अन्य जरूरतमंद नारियों के साथ भी साझां करे ताकि वह भी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर स्वास्थ्य, समाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग, पंचायती राज विभाग, पुलिस विभाग, महिला एंव बाल विकास विभाग, बिजली विभाग, बाल संरक्षण इकाई सहित जिला के विभिन्न क्षेत्रों की एकल नारियंा उपस्थित रही।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *