जिला किन्नौर के पूह मंडल की ग्राम पंचायत मूरंग में आज राजस्व, बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने 34.38 लाख रुपए की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह का उद्घाटन किया।
ग्राम पंचायत मूरंग में राजस्व मंत्री ने जनसमस्याएं भी सुनीं और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की मूरंग में पानी की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा, किमचे की सिंचाई योजना को आरंभ किया जाएगा व मूरंग में उचित मात्रा में जल उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से ड्रिप सिंचाई प्रणाली को अपनाने को कहा।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सहित जनजातीय जिला किन्नौर के सर्वांगिण विकास के लिए हिमाचल सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला के दूर-दराज क्षेत्रों में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से प्रदेश सहित जनजातीय जिलों का विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला में बागवानी, शिक्षा, सड़क, बिजली व पानी इत्यादि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के विकास के लिए अनेक अहम कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बागवानी क्षेत्र के तहत जिला के लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा 50 करोड़ रुपये खर्च कर 20 लाख पौधे आवंटित किए जाएंगे। शिक्षा में सुधारीकरण के दृष्टिगत विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए जिला के सभी अध्यापकों को शिक्षा में सुधार व गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जिला का हर एक विद्यार्थी उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर सके।
इसी प्रकार जिला के अधिकतर कण्डों को मुख्य सम्पर्क सड़कों से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। जिला के सभी गांवों में बिजली की सुविधा है तथा अब कण्डों तक बिजली की व्यवस्था पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है। इसके अलावा जिला के जिन स्थानों में पानी की समस्या है उनका निवारण प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत मूरंग अनूप कुमार ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथिगणों का स्वागत किया और मंत्री महोदय के समक्ष पंचायत की विभिन्न विकासात्मक मांगे रखीं।
ग्राम कांग्रेस समिति के अध्यक्ष संडूप नेगी ने भी राजस्व मंत्री व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। अध्यक्ष, खंड कांग्रेस समिति प्रेम कुमार ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त मंडलाधिकारी विनय मोदी, अध्यक्ष चंदर गोपाल, जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य सूर्य बोरिस, जिला कांग्रेस समिति के महासचिव निर्मल नेगी, बंसी लाल नेगी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।