Shimla:अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निवारण पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उपायुक्त ने किया सम्मानित

इस अवसर पर उपायुक्त ने नशा निवारण पर आधारित भाषण प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों को सम्मानित किया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी से पियूष शर्मा, द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली से आदित्य एवं तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर से नियासा ने हासिल किया। इसी प्रकार, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर से नैंसी, द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला से धीरज एवं तृतीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली से हर्ष ने हासिल किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी केवल राम चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा नशा निवारण पर आधारित कार्यक्रम की रूपरेखा रखी।
इस अवसर पर उपमंडल स्तरीय नशा निवारण समिति के सदस्य दीपक सूंदरयाल, धनक वेलफेयर सोसाइटी संजौली से अशोक ठाकुर ने भी नशा निवारण पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल, जिला पंचायत अधिकारी यशपाल शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी सुरेंद्र भीमटा, कपिल शर्मा, अध्यक्ष धनक वेलफेयर सोसाइटी संजौली वीरेंद्र डोगरा, डीएसपी सिटी तजेंदर वर्मा, शिमला शहर के विभिन्न स्कूलों के अध्यापक गण एवं छात्र उपस्थित रहे।
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *