हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के होटकोटी में पब्बर नदी में डूबे 19 साल के युवक का शव 20 घंटे के बाद बरामद कर लिया गया है। युवक पब्बर नदी में नहाने के लिए गया था और इस दौरान डूबने से अब उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार, शिमला के ठियोग के कुठान गांव से डोम देवता से कुछ लोग रोहड़ू के इस प्रसिद्ध हाटकोटी मंदिर आए थे। सोमवार दोपहर सभी मंदिर में पूजा करने के बाद परंपरा के अनुसार, डूबकी लगा रहे थे। परिवार के साथ युवक भी नहा रहा था। तभी अचानक युवक नदी में डूब गया।
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे जिसके बाद पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। सोमवार शाम तक मौके पर युवक की तलाश की गई थी, लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं मिला। मंगलवार को युवक की तलाश के लिए गोताखोर बुलाए गए।
बताया जा रहा है कि जिस दौरान युवक आर्यन डूबा, उस दौरान उसके पिता भी मौके पर मौजूद थे। बता दें बरसात अधिक होने की वजह से नदी में पानी का लेवल बढ़ा था। इससे पहले भी यहां कई बार लोगों की डूबने की घटनाएं पेश आने के बाद प्रशासन ने मौके पर चेतावनी बोर्ड भी लगाया है, लेकिन लोग प्रतिबंध के बाद भी नदी में नहाने जाते रहते हैं। ठियोग से कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने पीड़ित परिवार से बात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।