Kinnaur:नशा-निवारण जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियां

अंतर्राष्ट्रीय नशा-निवारण दिवस के अवसर पर प्रदेश सहित जिला किन्नौर में नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से आम लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज जिला के विभिन्न स्थानों में भांग उखाड़ो अभियान व प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया।
यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी गावा सिंघे नेगी ने देते हुए बताया कि जिला में 19 जून, 2023 से हर दिन नशा-निवारण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत आज जिला के राजकीय माध्यमिक पाठशाला कंगोस तथा प्रशिक्षण संस्थान डाईट रिकांग पिओ के छात्र व छात्राओं द्वारा प्रभात-फेरी के माध्यम से आम लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान ‘नशे से रहो दूर-वरना हो जाओगे अपनो से दूर’ जैसे नारों से लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिला की ग्राम पंचायत पांगी में स्थानीय महिलाओं, युवक मण्डलों व स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा भांग उखाड़ो अभियान चलाया गया तथा पंचायत के सभी परिवारों के मुख्य सदस्यों से उनकी युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि नशा मनुष्य को मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर बनाता है। स्वस्थ समाज के लिए नशे का सेवन अभिशाप है। उन्होंने कहा कि नशे के कारण परिवारों में अनेक कठिनाईयो व अशांति का सामना करना पड़ता है जिसका सबसे बुरा प्रभाव घर की महिलाओ व बच्चों पर पड़ता है। उन्होने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया तथा कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में प्रयोग करना चाहिए।
.0.

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *