उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने सभी जिलावासियों से अपील की है कि अगर उन्होंने पिछले 8-10 साल से अपना आधार नंबर अपडेट नहीं करवाया है या आधार कार्ड में अपनी जन्म तिथि, स्थायी पता, मोबाइल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारियों को अपडेट नहीं करवाया है तो वे इन्हें तुरंत आवश्यक दस्तावेजों सहित अपडेट करवा लें। उन्होंने बताया कि आधार अपडेशन के लिए आधार सेवा केंद्रों पर 50 रुपये शुल्क लिया जाता है, लेकिन यूआईडीएआई ने आम लोगों को विशेष छूट देते हुए 15 मार्च से 14 जून तक आधार अपडेशन का कोई भी शुल्क नहीं वसूलने का निर्णय लिया है।
उपायुक्त ने बताया कि आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ वेबपोर्टल myaadhaar.uidai.