जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी कि मैसर्ज एस.आई.एस इंड़िया(सिक्योरटी एंड इन्टेलिजैन्स सर्विसीज) लि0 कम्पनी बिलासपुर 100 सिक्योरटी गार्ड के पद भरने हेतू जिला सिरमौर के रोजगार कार्यालय नाहन में 26 जून, व उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में 27 जून तथा उप रोजगार कार्यालय शिलाई में 28,जून 2023 को केेम्पस इन्टरव्यू आयोजित करेगी।
उन्होने बताया कि कम्पनी में भर्ती हेतू प्रार्थी की आयु 21 से 27 वर्ष होनी चाहिए। लम्बाई 168 सें0मी0,सीना 80 से 85 सें0मी0, वनज 56 से 90 कि0ग्रा0 के मध्य तथा वह 10वीं पास होना चाहिए।
उन्होने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को जिला बिलासपुर के शहतलाई में 26 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके दौरान उन्हें होस्टल व मैस सुविधा के साथ-साथ ड्रैस व सुरक्षा किट उपलब्ध करवाई जाएगी जिसके लिए अभ्यर्थी को 10500 रू का प्रशिक्षण शुल्क देना होगा। इच्छुक उम्मीदवार प्रातः 10 बजे रोजगार कार्यालय में दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र व बायोडाटा सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते है।
उन्होंने बताया कि चयनित प्रार्थी को स्थाई तैनाती पर 14 हजार रुपये प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी, सिरमौर के कार्यालय दूरभाष नंबर 01702 222274 पर संपर्क करें।