अंतर्राष्ट्रीय नशा-निवारण दिवस के अवसर पर प्रदेश सहित जिला किन्नौर में 19 से 25 जून, 2023 तक नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिला के लोगों को नशे से दूर रहने तथा नशे से होनी वाली विभिन्न बीमारियों व अन्य दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज जिला किन्नौर भांग उखाड़ो अभियान चलाया गया जिसके तहत जिला की ग्राम पंचायत मेबर, बारंग व रिब्बा में भांग उखाड़ कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मेबर, बारंग व रिब्बा ग्राम पंचायत में पुलिस व होम गार्ड के जवान, महिला मण्डल, युवक मण्डल, स्वयं सहायता समूहों व पंचायत के लोगों द्वारा भांग उखाड़ो अभियान चला कर पंचायत को भांग रहित किया गया। इस अवसर पर महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा पंचायतवासियों को नशे से होने वाले दुश्प्रभावों बारे बताया गया तथा सभी से आग्रह किया कि वे अपने परिवार के सदस्यों विशेषकर युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए आगे आएं।
इसके अतिरिक्त सब-जेल कल्पा के कैदियों व अन्य को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया गया तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर कैदियों के लिए एक योग शिविर का भी आयोजन किया गया तथा सभी को नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया गया।
योग प्रशिक्षक ने इस अवसर पर कैदियों को विभिन्न प्रकार के योगासन बताए तथा कहा कि योग का नियमित अभ्यास हमारे शरीर को स्वस्थ व तंदरूसत रखने में सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि हमें नियमित रूप से योग करना चाहिए ताकि हम शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ रह सकें।