Shimla:सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत आयोजित किये जायेंगे 3 चरण 

सघन मिशन इंद्रधनुष के सम्बन्ध में अतिरिक्त उपायुक्त ने मिशन के तहत छोटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सघन मिशन इंद्रधनुष पर प्रकाश डालते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेखा चोपड़ा ने बताया की अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक सघन मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत पहले चरण के तहत जिला में 10115 बच्चों का टीकाकरण किया गया है जो कि लक्ष्य का 91 प्रतिशत है और इसी प्रकार दूसरे चरण के अंतर्गत 9293 बच्चों का टीकाकरण किया गया है जो कि लक्ष्य का 92 प्रतिशत है। डॉ चोपड़ा ने बताया कि इस वर्ष सघन मिशन इंद्रधनुष के तीन चरण होंगे जिसमें पहला चरण 7 से 12 अगस्त तक, दूसरा चरण 11 से 16 सितम्बर तक और तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत गंभीर रोगों से बचाव हेतु बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन तीनो चरणों में मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत सभी लक्ष्यों को पूरा करने के भरसक प्रयास किए जायेंगे।
बैठक में आईजीएमसी शिमला, तेनजिन हॉस्पिटल शिमला, रेड क्रॉस सोसाइटी एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *