जिला बिलासपुर में 25 हजार स्कूली छात्र छात्राएं नशा मुक्त सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों द्वारा दे रहे हैं नशा निवारण का संदेश। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला के माध्यमिक व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के छात्र छात्राएं 19 तारिख से आरम्भ नशा मुक्त अभियान में अनेक गतिविधियों प्रारम्भ कर समाज को नशे से दूर रहने का संदेश दे रहे हैं।
जिला में विभिन्न स्कूलों में नशा निवारण रैली, भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, शपथ ग्रहण समारोह आदि कार्यक्रम आयोजित कर नशा निवारण के प्रति प्रेरित करने का व्यापक वातावरण तैयार कर रहे हैं। जिला के लगभग 176 स्कूलों के छात्र छात्राएं इन गतिविधियों के माध्यम से विथार्थी समुदाय के साथ-साथ आम लोगों को भी जागरूक करने के लिए पे्ररित कर रहे है।
उल्लेखनीय है कि 21 तारिख से स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बावजूद भी विद्यार्थियों में इस अभियान को गति प्रदान करने का रूझाव व जोश बरकरार है। अभियान की निरंतरता को बनाए रखने के लिए जिला में विभाग द्वारा वर्चुअल माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है।