तम्बाकू मुक्त युवा अभियान को प्रभावी रूप प्रदान करने के लिए समाज के सभी वर्गाें का सहयोग आपेक्षित है। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज बचत भवन में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए विचार व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि युवाओं को तम्बाकू व नशे से दूर रखने के लिए शैक्षणिक संस्थाएं कारगर भूमिका निभा सकती हैं जिसके लिए शिक्षा विभाग को कार्य योजना तैयार कर कार्य करना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर भी इस संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों और विशेष रूप से ग्राम सभाओं के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों तथा इसके निवारण के संबंध में जानकारी प्रदान की जाए।
ग्राम पंचायत ग्राम सभाओं में तम्बाकू मुक्त पंचायत बनाने के लिए प्रस्ताव पारित करें। पंचायत के प्रत्येक प्रवेश द्वारा पर तम्बाकू निषेद के बोर्ड स्थापित करें। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज स्तर के सदस्यों से भी इस संबंध में सहयोग प्राप्त किया जा सकता है जिसके तहत प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र के लोगों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग तम्बाकू सेवन रहित पंचायत का चयन करने के लिए सर्वेक्षण करवाए ताकि और पंचायतों को भी इससे प्रेरणा मिल सके।
उन्होंने बताया कि 31 मई से आरम्भ इस अभियान के अन्तर्गत जिला में अब तक 15 विद्यालयों को तम्बाकू मुक्त विद्यालय घोषित किया गया है जबकि कोटपा (सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद) के अन्तर्गत अभी तक 664 चालान कर पुलिस द्वारा 66 हजार 850 रूपये की राशि चलान के रूप में प्राप्त की है। 89 शिक्षण संस्थानों में तम्बाकू मुक्त समाज की स्थापना की प्रतिज्ञा तथा 89 तम्बाकू मुक्त समाज का संदेश संप्रेषित करती रैलियां आयोजित की गई।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में तम्बाकू से होने वाले रोगों जैसे कैंसर आदि के मरीजों के फोटो लगाने के निर्देश दिए ताकि विद्यार्थियों में तम्बाकू सेवन व उपयोग के प्रति सचेत रहें। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग अपने अपने कार्यालयों में तम्बाकू व धुम्रपान निषेद के संदेश अंकित करें। कर्मचारी द्वारा कार्यालय में धुम्रपान करने पर जुर्माने का प्रावधान भी करें। उन्होंने कहा कि संबंध विभाग समन्वय व सहयोग स्थापित कर इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए गम्भीरता से कार्य करें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 प्रवीण चैधरी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 प्रविन्द्र, पुलिस उप अधीक्षक राज कुमार तथा सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।