नर सेवा नारायण सेवा मिशन के तहत नाहन में समाजसेवी संस्था दशमेश रोटी बैंक ने आज करीब 50 जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन वितरित कियाहै । जरूरतमंद लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने के मकसद से दशमेश सेवा सोसायटी नाहन द्वारा आज से करीब 6 साल पहले दशमेश रोटी बैंक की स्थापना की गई थी प्रत्येक महीने निरंतर 6 सालों से दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद गरीब निर्धन लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरा है।
रोटी बैंक के तहत हर महीने दर्जनों परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया जाता है। सोसायटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दशमेश रोटी बैंक द्वारा आज करीब 50 से 60 निर्धन परिवारों को महीने भर का राशन वितरित किया गया है उन्होंने बताया कि यह कार्य पिछले 6 सालों से निरंतर जारी है सोसायटी के सदस्य प्रत्येक माह घर घर जाकर गरीब जरूरतमंद लोगों को निरीक्षण के माध्यम से ढूंढते हुए उन तक मदद पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह सेवा आगे भी निरंतर जारी रहेगी। दशमेश रोटी बैंक द्वारा मुख्य रूप से दिव्यांग, विधवा व किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर घर द्वार तक राशन पहुंचाया जाता है।