Sirmour:भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग ने किया प्रतियोगिता का आयोजन, चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया हुनर

भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला सिरमौर, हि.प्र. ने जिला स्तर पर पर्यावरण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हिन्दू आश्रम नाहन में किया। जिसमें जिला सिरमौर के विभिन्न निजी व सरकारी विद्यालयों के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता तीन वर्गो में आयोजित की गई थी। प्रथम वर्ग में चौंथी व पांचवी कक्षा के विधार्थियों ने पर्यावरण विषय पर पेंटिंग बनाई। दूसरी श्रेणी में छठीं से आठवीं कक्षा के लिए टाईम फॉर नेचर थीम दी गई थी। तृतीय वर्ग में नवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा ’’बीट द प्लास्टिक पॉलूशन’’ विषय पर चित्र बनाए गए।
इस कार्यक्रम का शुभांरभ जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी व प्रतियोगिता के निर्णायक दीपराज विश्वास व जितेन्द्र थापा जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । मंच का संचालन श्री धनवीर परमार जी द्वारा किया गया।
प्रथम वर्ग में एवीएन स्कूल नाहन के पांचवी कक्षा के छात्र सक्षम चौहान को प्रथम, कारमल कान्वेट स्कूल नाहन के अलि हैदर को द्वितीय व कारमल कान्वेट स्कूल नाहन के धैर्य पुण्डीर तृतीय स्थान पर रहे।
दूसरी श्रेणी में कारमल कान्वेट स्कूल नाहन की आठवीं कक्षा की छात्रा अवनी रीहील प्रथम, एवीएन स्कूल नाहन की छात्रा साधना द्वितीय व डीएवीएन ददाहू की सांतवी की छात्रा काव्या तृतीय स्थान पर रही।
तीसरी श्रेणी जोकि नवीं से बाहरवीं तक थी में एवीएन स्कूल नाहन की दसवीं की छात्रा नभया प्रथम , रा.उच्च वरिष्ठ पाठशाला नाहन की स्वपनदीप तथा रा. ब्वॉज स्कूल पांवटा साहिब का निशांत मान्टा संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा पारंगत स्कूल नाहन की पियूष वालिया व रा. वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा की आश्मा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी व शिक्षाविद् रिटायर्ड प्रो. अमर सिंह जी को जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी ने सम्मानित किया । मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में उपस्थित सभी बच्चों को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी व विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *