शिक्षा खंड बकरास की समस्त पाठशाला में निपुण मेला धूमधाम से मनाया गया। निपुण मेला जिसमें बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। बीआरसीसी बकरास मायाराम शर्मा व खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरेश ठाकुर ने बताया कि निपुण मेले का आयोज G20 सम्मेलन के अंतर्गत शिक्षा में जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत करवाया जा रहा है। इसमें सरकारी विद्यालयों को में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को भी शामिल किया गया है खासकर माताओं को। इस मेले में बच्चों को किस प्रकार से निपुण बनाया जा सकता है उसके बारे में जागरूक किया जा रहा है। निपुण कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों और अभिभावकों के साथ बहुत सारी शैक्षणिक गतिविधियां खेल-खेल में आयोजित कराई जा रही है।