हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के सौजन्य से राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान ने नादौन के बीडीसी हॉल में तीन दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें विकास खंड नादौन के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की 50 महिलाओं के भाग किया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन खंड विकास अधिकारी आकांक्षा शर्मा ने किया। इस अवसर पर आकांक्षा शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को उद्यमिता, जीवन कौशल, अभिप्रेरणा प्रबंधन, मार्केटिंग और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है। उन्होंने सभी प्रतिभागी महिलाओं से आग्रह किया कि वे इन सभी पहलुओं को अपने कार्यों में शामिल करके दक्षता हासिल करें तथा सफल उद्यमी बनें।
समापन अवसर पर खंड विकास अधिकारी ने सभी प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की जिला समन्वयक आशा चंद्र, प्रशिक्षण समन्वयक अश्विनी, राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान के विनोद नेगी, ब्लॉक कार्यालय से मीना शर्मा, वंदना, सरिता, किरण, अनीता, अमनप्रीत और अन्य महिलाएं भी उपस्थित थीं।