बड़सर 14 जून। पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग शाखा बड़सर में वाहन नंबरों के लिए एचपी 21डी की नई सीरीज वीरवार 15 जून को सुबह 11 बजे खोली जाएगी।
एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा ने बताया कि जो लोग अपने नए वाहन का नंबर एचपी 21डी सीरीज में लेना चाहते हैं वे वाहन पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से नंबर बुक करवा सकते हैं।