हर दिन बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों के बीच अब कार ओनर माइलेज को लेकर ज्यादा सजग हो गए हैं. इसी के चलते अब माइलेज कारों की भी सेल बढ़ गई है, दुसरी तरफ लोग अपनी पुरानी गाड़ियों की लगातार सर्विस करवा कर उसे दुरुस्त रखने की कोशिश करते हैं और माइलेज बढ़ाने के हर जतन करते हैं. ऐसे में ये भी ध्यान देना जरूरी है कि कार कैसे ड्राइव कर रहे हैं. कार की ड्राइविंग से माइलेज पर काफी असर पड़ता है और इसे हम सही तरीके और सही स्पीड में सही गियर का इस्तेमाल कर बढ़ा सकते हैं.
यदि सामान्य तौर पर बात की जाए तो एक कार में 5 फॉरवर्ड और एक रिवर्स गियर होता है. इनमें पहला और रिवर्स गियर सबसे ज्यादा पावरफुल होता है. वहीं 5वां गियर पावर में कम होता है लेकिन ये कार की स्पीड को बढ़ाने का काम करता है. तो आइये जानते हैं सही तरीके से गियर का इस्तेमाल कर कैसे कार का माइलेज बढ़ाया जा सकता है.
ऐसे बढ़ाएं कार का माइलेज
-
- ड्राइव करने से पहले हमें ये जानना जरूरी है कि कार का माइलेज सबसे कम किस गियर में आता है. तो उसका जवाब है पहले और रिवर्स गियर में कार जब चलती है तो सबसे कम माइलेज आता है. क्योंकि ये गियर ज्यादा पावर आउटपुट देते हैं.
- कार की हर गियर के हिसाब से एक स्पीड तय है ऐसे में सही स्पीड पर गियर बदलने से माइलेज अच्छा मिलता है.
- पहले गियर का इस्तेमाल 0 से 20 किमी. प्रति घंटे की स्पीड तक करना चाहिए.
- दूसरे गियर का इस्तेमाल 20 से 35 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार तक करें.
- तीसरे गियर का इस्तेमाल 35 से 50 किमी. प्रति घंटे की स्पीड तक करें.
- चौथे गियर में कार की स्पीड 50 से 60 किमी. प्रति घंटे की होनी चाहिए.
- वहीं पांचवे गियर में आप कार को 60 किमी. प्रति घंटे या उसे ऊपर की रफ्तार के लिए कर सकते हैं.