बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर भाजपा नाहन मण्डल ने डाॅ0 अम्बेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अनुसूचित मोर्चा भाजपा के नेतृत्व में बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने डाॅ0 अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया, पुष्प आर्पित किए व महार्षि बाल्मिक धर्मशाला में एकत्र होकर बाबा साहेब के जीवन पर विचार विमर्श किया।
पुष्प अर्पित करने वालों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल, जिलाध्यक्ष भाजपा विनय गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष भाजपा प्रताप ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती श्यामा पुण्डीर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, पार्षदगण भाजपा के पदाधिकारी गण अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष संदीपक व उनकी पूरी टीम महार्षि वाल्मिक सभा प्रधान विजय चैरिया, प्रदीप सहौत्रा, यशपाल व पूरी वाल्मिक सभा के लोग, गुरू रविदास से भाई अमर सिंह, श्रीमती शान्ति बहन, बाबू राम, श्रीमती रेशमा व अन्य जिला कोली सभा के अध्यक्ष संजय पुण्डीर, कैप्टन कुलदीप,मनीश चैहान, संजय चैहान व अन्य इस प्रकार बडी संख्यां में लोगों ने श्रद्धांजली अर्पित की ।
डाॅ0 राजीव बिन्दल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने बोलते हुए कहा कि गत वर्ष डाॅ अम्बेडकर जी की मूर्ति का अनावरण होने के पश्चात् यह पहला अवसर है जब उनकी जयंती पर माल्यार्पण किया गया। उन्होनें पधारे लोगों से दो प्रकार के आग्रह किया की सभी को डाॅ. अम्बेडकर पार्क के रख-रखाव करने के लिए आगे आना चाहिये साथ ही आज के दिन सभी को No To Drugs नशे से पूरे प्रदेश को बचाने का संकल्प लेना चाहिए। डाॅ0 बिन्दल ने कहा कि अम्बेडकर जी राष्ट्रवादी विचारक थे और भारत दुनिया का प्राचीनतम् राष्ट्र है इसे आगे बढाने के लिए समता मूलक समाज का निर्माण करना होगा।