एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 37-सुजानपुर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 5 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है, जिसकी अर्हक तारीख 01 अप्रैल 2023 रहेगी। इसके मद्देनजर क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के प्रारूप निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम-1960 के अनुसार तैयार कर लिए गए हैं। आम जनता के निरीक्षण के लिए इनकी एक-एक प्रति एसडीएम कार्यालय सुजानपुर और तहसील कार्यालय सुजानपुर, टौणी देवी तथा हमीरपुर के अलावा प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी के पास भी उपलब्ध रहेगी।
डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि इन मतदाता सूचियों में नए नाम शामिल के दावे, अपात्र लोगों के नाम हटाने के आक्षेप और नाम दुरुस्त करने के आवेदन निर्धारित प्रपत्रों पर 5 से 20 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे। एसडीएम ने बताया कि ये दावे या आक्षेप एसडीएम और तहसील कार्यालयों या संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते हैं या डाक द्वारा 20 अप्रैल तक एसडीएम कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए।