बहुचर्चित वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत वृद्धि के साथ मार्च में 18,670 इकाई बिक्री करने मे सफलता हासिल की है। कंपनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मार्च, 2022 में घरेलू बाजार में 17,131 वाहनों की बिक्री हुई थी।
कंपनी ने बयान में कहा कि समाप्त वित्त वर्ष में उसकी थोक बिक्री 41 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,74,015 इकाई रही जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में उसने 1,23,770 इकाइयों की बिक्री की थी। टीकेएम के बिक्री एवं रणनीतिक विपणन उपाध्यक्ष अतुल सूद ने कहा की हम सकारात्मक स्थिति में इस वित्त वर्ष का समापन करते हुए बहुत खुश हैं और वित्त वर्ष 2024-25 में भी यही गति और वृद्धि की उम्मीद करते हैं।