Air strikes: इजराइल के सीरिया पर दोबारा हवाई हमलें में कई सैनिक घायल

सीरिया के सैन्य ठिकानों पर एक बार फिर इजराइल ने हमला बोल दिया है। इजराइल ने सीरिया में रविवार को कई जगहों पर हवाई हमले किए, जिनमें पांच सैनिक घायल हो गए। ईरान में सरकारी मीडिया मे खबर दी है कि शुक्रवार को इजराइली हमले में जख्मी हुए ईरान के एक सलाहकार की मौत हो गई है।

ईरान, सीरिया में मार्च 2011 में संघर्ष शुरू होने के बाद से ही राष्ट्रपति बशर असद की सरकार का समर्थन कर रहा है और युद्ध के शुरुआती दिनों से अपने सलाहकार भेजता रहा है। ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यमून राइट्स’ ने रविवार को बताया कि इस साल की शुरुआत से इजराइल ने नौवीं बार विभिन्न ठिकानों को निशाना बनाया है। सरकारी समाचार के हवाले से कहा कि होम्स शहर और आसपास के इलाकों में कई जगहों को निशाना बनाया गया है।

एजेंसी ने दावा किया कि सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली ने कुछ इजराइली मिसाइल को हवा में ही मार गिराया। ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यमून राइट्स’ ने बताया कि मिसाइल ने सीरियाई सैन्य ठिकानों और ईरान से संबंधित मिलिशिया के प्रतिष्ठानों पर हमले किए, जिसमें एक शोध केंद्र भी शामिल है।

Author: admin