संसद की सदस्यता चली जाने के बाद भी राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ’21 वीं सदी के कौरव’ वाले बयान पर हरिद्वार की एक अदालत में उनके खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज की है।
आरएसएस कार्यकर्ता कमल भदौरिया के वकील ने बताया, उनके मुवक्किल ने आरएसएस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस साल 9 जनवरी को हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आरोप लगाया था, 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और शाखा चलाते हैं। उनके साथ देश के दो से तीन सबसे अमीर लोग खड़े हैं। न्यायाधीश शिव सिंह ने राहुल गांधी को 12 अप्रैल 2023 को अग्रिम सुनवाई के लिए उपस्थित होने को कहा है।