Nutrition Fortnight आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लगाई अनाज की प्रदर्शनी

बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से 20 मार्च को 5वें पोषण पखवाड़े की शुरुआत की गई।  इसी कड़ी में आज रानीकोटला गांव के लोगों को मोटे अनाज के बारे में जागरूक किया गया।

इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर नरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन और विटामिन बी कॉम्प्लेक्स जैसे तत्व मोटे अनाज में पाए जाते हैं जो बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है. मोटे अनाज की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए आहार पद्धतियों पर जागरूकता शिविर भी लगाए जा रहे हैं। पोषण पखवाड़ा  पोषण अभियान का हिस्सा है, जिसके जरिए मोटे अनाज को बढ़ावा दे कर तंदुरुस्ती के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा की जा रही है। बता दें, आजादी अमृत महोत्सव के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा पोषण पखवाड़े की शुरुआत की गई है। बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश पर पोषण पखवाड़े का आयोजन 20 मार्च से 3 अप्रैल तक किया जा रहा है।
Author: admin