Navratri: महामाया श्री बाला सुंदरी को भक्तों ने 9 दिनों में अर्पित किए 1.50 करोड़

उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाया श्री बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्र में भक्तों ने माता को 1.50 करोड़ रुपए तथा सोना चांदी भेंट किया। चैत्र नवरात्र के 9 दिनों में 5 लाख से अधिक भक्तों ने माता के दर्शन कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्तों ने  9 दिनों में माता को 1 करोड़ 50 लाख 43 हजार 357 रूपए अर्पित किए है। साथ ही 20 किलो चांदी तथा 129 ग्राम 500 मिली ग्राम सोना भी माता के चरणों में भेंट किया है।

 

Author: admin