IPL 2023 का इंतजार आज खत्म हो रहा है। IPL के 16वें सीजन का पहला मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला जाना है। इस बार IPL 2023 में नए नियम लागू किए गए हैं जिनके बाद यह सीजन और रोमांचक हो जाएगा।
IPL 2023 में पहला इंपैक्ट प्लेयर नियम है। इस नियम के अनुसार मैच के दौरान प्रत्येक टीम एक खिलाड़ी बदल सकती हैं। नियमों के मुताबिक टीम इंपैक्ट प्लेयर को 14वें ओवर से पहले ले सकेंगी। जो भी खिलाड़ी इंपैक्ट प्लेयर के आने के बाद मैदान से बाहर जाएगा वह दोबारा मैच में नहीं आएगा। टॉस के दौरान कप्तान को चार इंपैक्ट प्लेयर के नाम बताने होंगे।
पहले यह नियम था कि कप्तानों को टॉस से पहले प्लेइंग इलेवन बताना होता था। लेकिन अब दुसरे नियम के अनुसार कप्तान टॉस के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान करेंगे।
अब DRS IPL में भी लागू होगा। अंपायर के फैसले से सहमत नहीं होने पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी टीम वाइड या नो बॉल के लिए DRS ले सकती है। वंही IPL में मैच के दौरान विकेटकीपर समेत टीम का कोई खिलाड़ी अगर गेंद डालने से पहले अनफेयर मूवमेंट कर रहा है तो गेंद को डेड बॉल घोषित किया जाएगा, साथ ही बैटिंग कर रही टीम को पेनल्टी के रूप में 5 रन भी दिए जाएंगे।
IPL में अक्सर स्लोओवर रेट देखा जाता है ऐसे में अब अगर इस बार कोई टीम ऐसा करती है तो उसे मैच के दौरान ही सजा मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच की तरह कटऑफ टाइम के बाद जितने ओवर डाले जाएंगे उस दौरान बाउंड्री पर सिर्फ चार खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। वैसे पावरप्ले के बाद बाउंड्री लाइन पर कप्तान 5 खिलाड़ी रख सकता है।