हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोविड के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। बीते 24 घंटों में 255 कोविड एक्टिव मामले सामने आए हैं जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है।लगातार बढ रहे कोविड मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट में आ गया है। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा है कि कोविड मामलों में वृद्धि हुई है लेकिन स्थिति अभी कंट्रोल में है। ऐसे में लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनाना होगा तभी वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। शांडिलने कहा की स्वास्थ्य विभाग भी पुरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।