ताइवान को लेकर अमेरिका ओर चीन के मध्य तनाव तेजी से बढ़ रहा है। ताइवान राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन 10 दिन की यात्रा पर सेंट्रल अमेरिका गई हैं ऐसे में उनकी मुलाकात यूएस हाउस के स्पीकर केविन मैकार्थी से होगी। मुलाकात को लेकर चीन भड़क गया है। चीन ने ताइवान की राष्ट्रपति को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे अमेरिकियों से अलग रहें, वरना उन्हे महंगा पड़ जाएगा।
चीन ने अमेरिका को भी चेताते हुए कहा है की अमेरिका ‘वन चाइना पॉलिसी’ का उल्लंघन न करें। ताइवान हमारा हिस्सा है और इस मामले में बाहरी हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है। चीनी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में यहां तक कह दिया कि उकसावे का जवाब जरूर देंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने धमकी दी है कि यदि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी यदि ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन से मिलते हैं तो चीन “सख्ती” से पेश आएगा। चीन की यह चेतावनी तब आई है जब ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ग्वाटेमाला और बेलीज की यात्रा के लिए प्रस्थान कर रही थीं।