IPL में सबसे ज्यादा रु कमाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट रोहित शर्मा टॉप पर

IPL 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारीयां पूरी कर ली है। सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बीच खेला जाना है। IPL की वजह से खिलाड़ी मालामाल हो गए। अगर आईपीएल से सबसे ज्यादा रुपये कमाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा टॉप पर हैं।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा IPL में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने अब तक 227 मैच खेलते हुए 5879 रन बनाए हैं जिसमें रोहित ने एक शतक 40 अर्धशतक लगाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 176 करोड़ रुपये कमाए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल में 223 मैच खेल चुके हैं। कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। कोहली ने आईपीएल से 173 करोड़ रुपए कमाए हैं।

Author: admin