Children का स्वास्थ्य मानकों के तहत निरिक्षण करना करें सुनिश्चित: अभिषेक गर्ग

उपमण्ड़ल सदर के तहत समाजिक एंव न्याय विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हेतू एक बैठक का आयोजन उपमण्ड़लधिकारी (ना.) सदर अभिषेक गर्ग की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विभाग के आंगनवाड़ी केन्द्रों के आधार भूत ढ़ाचे को सुढ़ड करने, गांवों में स्वास्थ्य और पौष्टिकता दिवस मनाने सहित विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रसार करने सबंधी विभिन्न मुददो पर चर्चा की गई।
उपमण्ड़लधिकारी अभिषेक गर्ग ने बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व आगंनवाड़ी पर्यवेक्षेकों से आग्रह किया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आगंनवाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक माह के द्वतीय शनिवार को अपने अपने कार्यक्षेत्र में संयुक्त रूप से प्रत्येक घर में जाकर 6 वर्ष तक के बच्चों का निर्धारित स्वास्थ्य मानकों के तहत निरिक्षण करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्र में कुपोषित बच्चों की सही संख्या का पता चल सकें और ऐसे बच्चों का ईलाज कर कुपोषण को पूर्ण रूप से समाप्त किया जा सकें। उन्होने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और हम सभी का संयुक्त दायित्व है कि समाज में कोई भी बच्चा कुपोषित ना रहे।
उन्होने बताया कि सदर उपमण्ड़ल में समाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं के पात्र शतप्रतिशत लाभाथियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सदर ब्लाक में 292 आंगनवाडी कार्यकर्ता और 288 आंगनवाड़ी सहायिकाए कार्यरत है। उन्होने बताया कि सदर ब्लाक में 7062 छः वर्ष तक के बच्चों और 2206 गर्भवती व धात्री मंहिलाओं को पूरक पोषण प्रदान किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सदर ब्लाक में स्कूल पूर्व शिक्षा एंव देखभाल योजना के तहत 3 से 5 वर्ष के 7109 बच्चों में से 1658 बच्चें आगंनवाड़ी केन्द्रों, 1822 बच्चे राजकीय पाठशालाओं व 3601 बच्चें प्राईवेट स्कूलों व 28 बच्चें बालवाडी केंन्द्रो में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होने बताया कि बेटी है अनमोल योजना के तहत सदर उपमण्ड़ल में बीपीएल परिवारों में जन्मी 77 बच्चियों 21 हजार रूप्ये की एफ.डी़ और ऐसी 1177 बेटीयों को पढ़ाई के दौरान छात्रवृतियां प्रदान करने पर 25 लाख 10 हजार रूपये की राशी व्यय कर लाभाविंत किया गया। उन्होने बताया कि मदर टेरेसा योजना के तहत सदर ब्लाक में विधवा महिलाओं को उन्के दो बच्चों तक देखभाल व शिक्षा हेतू आर्थिक सहायता के लिए पात्र 275 लाभार्थी महिलाओं को 8 लाख 7 हजार 918 रूपये की सहायता प्रदान की गई । उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत उपमण्ड़ल सदर में पात्र 10 बेटियों को 5 लाख 10 हजार व मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत पात्र 84 बेटीयों को 26 लाख 4 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
बैठक में खण्ड स्वास्थ्य अधिकारी मारकण्ड सुरेन्द्र सिंह बावा, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग राजेश कुमार, निदेशक चेतना संस्था अरूण कुमार गौतम, तहसील कल्याण अधिकारी सदर बनीता, खाध्य निरिक्षक सदर कमलप्रीत, कृषि प्रसार अधिकारी बलवीर सिंह, आगंनवाडी पर्यवेक्षक कान्ता चंदेल, कमलेश कुमारी, सूरज लक्ष्मी, हेमलता, संजू ठाकुर, विवके भाटीया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Author: admin