जिला मुख्यालय नाहन स्थित डाइट संस्थान में आज जिला स्तरीय सामुदायिक जागरूकता अभियान के तहत उत्कृष्ठ विद्यालय सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिला भर के विभिन्न विकास खंड स्थित विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले SMC सदस्यों को उपायुक्त सिरमौर द्वारा सम्मानित किया गया।
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने सराहनीय कार्यों के लिए स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों की सराहना की और कहा कि SMC स्कूलों में एक महत्वपूर्ण रोल अदा करती है। उन्होंने कहा कि एसएमसी को लगातार स्कूलों में सुविधाएं जुटाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए और जो सुविधाएं द्वारा स्कूलों को दी जा रही है कैसे उसका सही तरीके से लाभ उठाया जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि सिरमौर जिला के कई स्कूलों में एसएमसी ने शानदार कार्य करते हुए अलग तरह की पहल की है जो बेहद सराहनीय कार्य है।