नाहन स्थित संस्कृत महाविधालय में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में डॉ कुमार सिंह सिसोदिया पूर्व संस्कृत विसेषाधिकारी बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर मुखायातिथि ने महाविधालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों के साथ अपने विचार साझा किये। समारोह में प्राचार्य संस्कृत महाविधालय नाहन द्वारा वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गयी। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा अनेको सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गयी।
मीडिया को जानकारी देते हुए महाविधालय प्राचार्य डॉ संदीप शर्मा ने बताया की कोरोना काल की अवधि के चलते वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बीते वर्ष से नहीं हो पाया था इसके चलते इस वर्ष महाविधालय प्रशाशन ने समारोह आयोजन की तिथि निश्चित की थी। शर्मा ने बताया महाविधालय में अनेको गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 150 विद्यार्थियों को आज सम्मानित किया जा रहा है।