Chdole पंचायत के 32 लोगों ने लिया कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण

यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान  बिलासपुर  द्वारा  बिलासपुर जिले की छ्ड़ोल पंचायत में  कृषि उद्यमी  का 13 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण समाप्त हो गया । यह प्रशिक्षण कृषि उद्यमी के जानकार  श्री यश पाल द्वारा दिया गया । इस  शिविर में विभिन्न मनेरगा, स्वंय  सहायता  समूह व बी॰ पी॰ अल॰ परिवार से 32 लोग शामिल हुई । इस प्रशिक्षण की समाप्ति पर मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य) डा॰ ताहसिन मुस्ताक ने  प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिये । उन्होने सभी लोगों को स्वास्थ्य से संवधित विभिन्न विषयों के बारे मे जानकारी दी व लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा ।

इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री अशोक कुमार गुप्ता जी ने भी लोगो को बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे मे  बताया जैसे- अटल पैंशन योजना , सुकन्या समृधि योजना,  बीमा योजना आदि के बारे मे जानकारी दी । उन्होने बताया कि बैंकों द्वारा  स्वरोजगार हेतु मुद्रा  लोन सहित बहुत सी  सुविधाए भी उपलब्ध करवाई जाती है ।

यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान  बिलासपुर के निदेशक श्री मंगत राम भारद्वाज  जी  ने  लोगों का आवाहन किया कि वे स्वरोजकार के तौर पर कृषि से जुड़ कर अपनी आजीविका कमा सकते हैं । इस अवसर पर उन्होने ने बताया कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है तथा जिला के बेरोजगार  ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए कई गतिविधिओं में निशुल्क प्रशिक्षण देता है जिसका बहुत से युवाओं ने लाभ उठाया है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के 18 से 45 वर्ष के युवाओं के लिए विभिन्न गतिबिधिओं में प्रशिक्षण देता है जिनमे ड्रेस डिजाईनिंग ,ब्यूटी  पार्लर,रेशम कीट पालन ,मशरूम उत्पादन ,दुग्ध उत्पादन,बैग बनाना,खिलौना बनाना,कंप्यूटर बेसिक , मोटर ड्राविंग आदि में प्रशिक्षण दिया जाता है । इस अवसर पर FLCC श्री बी.डी.सांख्यान, प्रधान फूला देवी, उप-प्रधान भगत राम, यूको बैंक प्रबधक सुरेश ठाकुर व संकाय लीना शर्मा भी उपस्थित थे ।

Author: admin