हिमाचल प्रदेश सरकार ने 3 I.P.S अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के तहत सैकेंड आईआरबीएन सकोह की कमांडैंट सौम्या साम्बशिवन को मंडी का एसपी लगाया गया है, जबकि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री को कांगड़ा का एसपी तैनात किया गया है। वहीं, कांगड़ा के एसपी खुशहाल सिंह को कमांडैंड फर्स्ट आईआरबीएन वनगढ़ लगाया गया है। शनिवार देर रात इनके तबादला आदेश जारी हुए हैं।
इस संबंध में गृह विभाग और मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिशों पर इन अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए गए हैं।
HPS अधिकारी बद्री सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छठीं आईआरबीएन धौलाकुआं सिरमौर तैनात किया गया है। इसी तरह तैनाती का इंतजार कर रहे बृजेश सूद को अतिरिक्त एसपी लोकायुक्त शिमला और वीर बहादुर को अतिरिक्त एसपी कांगड़ा तैनात किया है।