कर्नाटक के दावणगेरे में शनिवार को चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चुक होने का मामला सामने आया है।
यंहा एक व्यक्ति प्रधानमंत्री के पास जाने की कोशिश करते समय सुरक्षाकर्मियों द्वारा पकड़ा गया। यह शख्स प्रधानमंत्री के पास जाने के लिए जैसे ही भागा वैसे ही उसे पकड़ लिया गया। यह दूसरी घटना थी जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है। इससे पहले हुबली में उनके रोड शो के दौरान एक बच्चा प्रधानमंत्री के करीब आ गया था।
बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं। उन्होंने वहां जनसभा की, उसके बाद रोडशो भी किया। रोडशो को लेकर तीन से चार लेयर की सुरक्षा थी। रोड के दोनों तरफ बैरिकेड लगाए गए थे। लेकिन इसके बावजूद आरोपी युवक बैरिकेड पार कर पीएम की तरफ बढ़ने लगा। हालांकि मुस्तैद पुलिस ने शख्स को पकड़ लिया। इसे गंभीर सुरक्षा चूक माना जा रहा है।