इन्फ्लुंजा-ए एच3एन2 से बचाव को लेकर सीएमओ ने जारी की एडवाइजरी

सीएमओ ऊना डॉ मंजू बहल द्वारा इन्फ्लुंजा-ए एच3एन2 से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि इन्फ्लुएंजा के अधिकतर मरीजों में बुखार, खांसी, गले में संक्रमण, बुखार, शरीर में दर्द, नाक से पानी आना जैसे लक्षण पाए जाते हैं। सीएमओ ने बताया कि एच3एन2 एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है। उन्होंने बताया कि एच3एन2 से बचाव के लिए निगरानी और एहतियाती उपायों की आवश्यकता है। इसके बचाव के लिए अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन व पानी से धोएं, खांसने व छींकते समय नाक और मुंह को ढक कर रखें। सार्वजनिक स्थानों पर खुले में न थूकें। भीड़-भाड वाली जगह पर मास्क का प्रयोग करें। संतुलित आहार व तरल पदार्थों का सेवन करें।
सीएमओ डाॅ मंजू बहल ने बताया उपरोक्त में कोई भी लक्षण दिखने पर चिकित्सक से सम्पर्क करें। यह वायरस सबसे अधिक उन लोगों को प्रभावित करता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है विशेषकर छोटे बच्चे, बजुर्ग व अन्य किसी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति अपना विशेष ध्यान रखें।
Author: admin