information:आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई निविदाएं 11 अप्रैल को सांय 5 बजे तक

जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूूर्ति एवं उपभाक्ता मामले ब्रिजेन्द्र पठानिया ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम के गोदाम बिलासपुर से हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम बिलासपुर सदर, घुमारवीं, झण्डुत्ता व श्री नयना देवी जी के लिए आवश्यक वस्तुओं की परिवहन व ढुलाई कार्य हेतू निविदाएं ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से https://hptenders.gov.in     पर प्राप्त की जाएगी।
उन्होने बताया कि 11 अप्रैल 2023 को सांय 5 बजे तक ही ऑनलाईन प्रकिया के माध्यम से   https://hptenders.gov.in    पर प्राप्त की जाएंगी। निर्धारित समय के उपरान्त व ऑफलाइन प्रकिया से कोई भी निविदा स्वीकार्य नही होगी। उन्होने बताया कि 12 अप्रैल 2023 को सांय 3 बजे निविदादाताओं या उनके प्रतिनिधियों के सामने उपायुक्त या उनके प्रतिनिधि के सम्मुख उपायुक्त कार्यालय मे खोली जाएगीं।

Author: admin