tuberculosis day के मौके पर कोठीपुरा में किया गया जिला स्तरीय आयोजन

जिला स्तर पर को क्षय रोग दिवस का आयोजन आज ग्राम पंचयात कोठीपुरा में किया गया। यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी कुलदीप सिंह ने आज यहां दी। उन्होने बताया कि ग्राम पंचयात कोठीपुरा के लोगों ने भाग लिया इस आयोजन में एम्स बिलासपुर के प्रशिक्षु चिकित्सों ने भी आम जनता को क्षय रोग के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जाग किया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने भी क्षय रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होने बताया कि दो हफ्तों से ज्यादा खांसी या बुखार क्षय रोग का संकेत भी हो सकता है क्षय रोग का इलाज पूतया संभव है, क्षय रोग का निदान व इलाज सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त किया जाता है, सभी क्षय रोग के मरीजों का उपचार अवधि के दौरान 500 रूपए प्रति माह पोषण सहायता राशि प्रदान कि जाती है. इस के अतिरिक्त मुख्या मंत्री क्षय रोग निवारण योजना के तहत सभी दवा प्रतिरोधी मरीजों को 1500 रूपए प्रतिमाह दिये जाते है तथा क्षय रोग के मरीजों कि समस्त जांच एमआरआई व् सीटीस्कैन मुफत किया जाता है।  कार्यक्रम में एम्स बिलासपुर कि तरफ से डॉ. नवप्रीत, डॉ अनुपमा, डॉ सुनिधि ने भी टीबी के बारे में लोगों को जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में मनीष कुमार, रजनीश शर्मा, महेश गौतम, नम्रता शर्मा, भी उपस्थित रहे। जिला क्षय रोग अधिकारी ने लोगों से टीबी कार्यक्रम को सहयोग देने की अपील की ताकि जिला बिलासपुर टीबी मुक्त की ओर अग्रसर हो सके।

Author: admin