जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा ईईएमआईएस सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपग्रेड सॉफ्टवेयर में प्रार्थी को अपना मोबाइल नम्बर एवं आधार कार्ड अपडेट करना अनिवार्य है। उन्होंने जिला ऊना के रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत सभी प्रार्थियों से आहवान किया कि वे अपना नवीनतम मोबाइल नम्बर, ईमेलआईडी, आधारकार्ड नम्बर अपडेट करवाने के लिए शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, बोनाफाइड प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि लेकर संबंधित रोजगार कार्यालय में सम्पर्क करें ताकि समय रिकॉर्ड को अपडेट किया जा सके।