महिलाओं ने तोड़ी दुकानदार की अवैध शराब की 5 पेटियां

सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव घंडूरी की महिलाओं ने तैश में आकर एक ढाबा व छोटी दुकान चलाने वाले व्यक्ति की अवैध शराब की 5 पेटियां फोड़ डाली है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।

जानकरी के मुताबिक, महिला मंडल सदस्यों ने गांव में नशाबंदी लागू करने की सूचना सबको 6 माह पहले दे दी थी, मगर खुद को पुलिस व बड़े लोगों का जानकार बताने वाला यह दबंग व्यक्ति बाज नहीं आ रहा था। जब महिलाओं ने इस बाबत पुलिस को सूचित किया तो व्यक्ति घबराकर शराब को अपने ढाबे से अपने घर में ले जाने लगा, यह देखकर महिलाओं ने तैश में आकर उसके ढाबे पर रखी अवैध शराब की 5 पेटियां फोड़ डाली। जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

Author: admin