ओवर स्पीड कार ने बाइक को मारी टक्कर, राहगीर को भी रौंदा

रविवार देर शाम जिला सिरमौर के धौलाकुआं में ओवर स्पीड कार ने बाइक को टक्कर मारने के बाद एक राहगीर को रौंद दिया। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि कार चालक सहित तीन जख्मी हुए हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी और उसके बाद मौके से फरार होने के प्रयास में कुछ दूरी पर ही एक राहगीर को कुचल दिया।

मिली जानकारी अनुसार ओवर स्पीड कार को शिलाई के बकरास का रहने वाला व्यक्ति चला रहा था। मौके से जख्मी हालत में भागने की कोशिश भी की, लेकिन कोलर में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक को भी नाहन मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।

Author: admin