ऊना || 29 नवम्बर 2024 || राज्य सरकार के अपना विद्यालय-हिमाचल स्कूल अडॉप्शन कार्यक्रम के पहले चरण में ऊना जिला के 47 स्कूलों का चयन किया गया है। उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि जिला के सभी सरकारी अधिकारी चयनित किए गए सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों से संवाद करेंगे और अपनी विशेषज्ञता के विषय की कक्षाएं लेंगे तथा बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे। साथ ही वे स्कूल के सर्वांगीण विकास और गुणात्मक शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत आगे भी इसका दायरा बढ़ाकर अन्य अधिकारियों एवं स्कूलों को भी इसमें जोड़ा जाएगा।
ये स्कूल हुए चयनित
हिमाचल स्कूल अडॉप्शन कार्यक्रम के तहत पहले चरण में रावमापा(छात्रा) ऊना, रावमापा बहडाला, रावमापा(बाल) ऊना, रावमापा दुलैहड़, रावमापा बढे़ड़ा राजपूतां, रावमापा धुंदला, रावमापा थानाकलां, रावमापा बसदेहड़ा, रावमापा देहलां, रावमापा हरोली, रावमापा घनारी, रावमापा रायपुर सहोड़ां, रावमापा संतोषगढ़(गर्ल्ज), रावमापा ललड़ी, रावमापा अम्ब, रावमापा बसाल, रावमापा अम्बोटा, रावमापा पंडोगा, रावमापा सलोह, रावमापा ठठल, रावमापा कांगड़, रावमापा मुबारिकपुर, रावमापा धुसाड़ा, रावमापा पूबोवाल, रावमापा बंगाणा, रावमापा अंदौरा, रावमापा बेहड़ जस्वां, रावमापा दौलतपुर चौक, रावमापा नेहरियां, रावमापा गुरपलाह, रावमापा दियाड़ा, रावमापा भैरा, रावमापा तलमेहड़ा, रावमापा बने दी हट्टी, रावमापा खड्ड, रावमापा धमांदरी, रावमापा समूरकलां, रावमापा बौल, रावमापा रपोह मिसरां, रावमापा बडूही, रावमापा मरवाड़ी, राजकीय उच्च विद्यालय लोअर बसाल, रावमापा चौकीमन्यार, रावमापा टक्का, रावमापा पंडोगा अप्पर और रावमापा नारी स्कूल को शामिल किया गया है।