ई-केवाईसी जल्द करवाएं लंबलू उपमंडल के छूटे उपभोक्ता

हमीरपुर || 29 नवंबर 2024 || विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता विजय सिंह ने अभी तक ई-केवाईसी न करने वाले उपमंडल के घरेलू कनेक्शनधारक उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे दिसंबर के पहले सप्ताह तक अपनी ई-केवाईसी करवा लें।

विजय सिंह ने बताया कि ई-केवाईसी के दौरान घरेलू विद्युत मीटर नंबर को उपभोक्ता के आधार नंबर से लिंक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उपमंडल में विद्युत कर्मचारी एक बार फिर घर-घर जाकर छूटे उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी कर रहे हैं। इस प्रक्रिया के लिए उपभोक्ता अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर पहले से ही तैयार रखें।

सहायक अभियंता ने बताया कि उपभोक्ता उपमंडल कार्यालय में आकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी न करने वाले उपभोक्ता बिजली बिल में मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं। इसलिए, सभी विद्युत कनेक्शनधारक ई-केवाईसी अवश्य करवाएं।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *