रिकांगपिओ || 28 नवम्बर 2024 || जिला कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत केन्द्रीय विद्यालय रिकांग पिओ में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया गया।
पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा सीधे संवाद के माध्यम से ड्रग फ्री हिमाचल एप के बारे में जानकारी प्रदान की और युवाओं को अपनी ऊर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाने का अहवान किया।
उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों व समाज के प्रबुद्व लोगों को नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ने का आग्रह किया ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण संभव हो सके।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी बलबीर ठाकुर, केन्द्रीय विद्यालय रिकांग पिओ के प्रधानाचार्य संजीव राणा सहित अध्यापकगण उपस्थित थे।