सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सांगला में जागरूकता शिविर का किया आयोजन

रिकांगपिओ || 28 नवंबर 2024 || सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पर्यटन स्थल सांगला के अम्बेडकर भवन में बुधवार को एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में तहसील कल्याण अधिकारी सांगला बलबीर ठाकुर ने अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 एवं नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम-1955 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त नशा मुक्त भारत अभियान, वर्तमान राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाएं, प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, एकल नारी, गृह निर्माण अनुदान योजना तथा दिंव्याग जनो के लिए विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला गया ताकि निर्धन एवं उपेक्षित वर्गों का लाभ मिल सकें।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सांगला की प्रधान देव साकीं व ग्रांम पंचायत के उप-प्रधान विजेन्द्र नेगी सहित शिवालिक पब्लिक स्कूल सांगला के छात्र-छात्राओं व स्थानीय लोग उपस्थित थें।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *