उपायुक्त सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आयुष रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

नाहन || 29 नवम्बर 2024 || उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति सुमित खिम्टा की अध्यक्षता में आज उपायुक्त सभागार में आयुष विभाग की खंड स्तरीय रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई।

उपायुक्त ने जिला आयुर्वेद चिकित्सालय नाहन में रोगियों की सुविधा हेतु पंचकर्म एवं अंतरंग-बहिरंग रोगियों के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए खरीद कमेटी गठित कर सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत खरीदने की अनुमति प्रदान की। बैठक में विभाग द्वारा प्रस्तावित अधिकांश मदो को समिति द्वारा विस्तृत चर्चा के उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई । उन्होंने रोगी कल्याण समिति के तहत दी जा रही सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिये।

बैठक में उपायुक्त को आयुष विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत करवाया गया कि रोगी कल्याण समिति (आयुष) में वित्त वर्ष 2023-24 में विभाग ने रोगी कल्याण समिति के तहत 38 लाख 32 हजार की राशि अर्जित की तथा अब तक लगभग 4 लाख की राशि व्यय की जा चुकी है।

बैठक के दौरान कार्यकारी जिला आयुष अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर ने सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत करते हुए आयुष विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों व कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।

आयुष विभाग के डॉ जयदीप ने बैठक में विभिन्न मदो को क्रमवार अनुमोदन हेतु समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कल्याण, नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुडींर, ऋण योजना अधिकारी प्रताप पराशर सहित समिति के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *